सिंधिया की सक्रियता पर क्या बोले कमलनाथ
भोपाल(Update). पीसीसी चीफ़ कमलनाथ ने वरिष्ठ नेता और चुनाव अभियान की कमान थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता को लेकर उठाये गये सवाल पर कुछ यूँ कहा. सिंधिया और हमारे बीच लगातार तालमेल बना हुआ है. मध्यप्रदेश की चुनावी रणनीति आजकल की नहीं है, इस पर मैं, ख़ुद सिंधिया और अन्य वरिष्ठ नेता पिछले छः महीने से काम कर रहे थे. कमलनाथ ने कहा कि ये बात सच है कि मैं मध्यप्रदेश से ज़्यादा बाहर सक्रिय था, लेकिन एमपी में मेरा और कांग्रेस का नेटवर्क बहुत मजबूत है.चुनाव में अभी छह महीने का वक़्त है, इस दौरान कांग्रेस को और मज़बूत करते हुए कांग्रेस की सत्ता में वापसी सुनिश्चत है. नाथ ने कहा कि ये बदलाव का दौर है, लोग भाजपा के कुशासन से त्रस्त होकर कांग्रेस के साथ खड़े हो रहे हैं. नाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ़ मुद्दों की राजनीति करेगी, वे ख़ुद कभी हल्की और ओछी सियासत नहीं करेंगे. जारी है Update….????