भोपाल/इंदौर. राजधानी भोपाल में NGO संचालक अश्विनी शर्मा द्वारा मूक-बधिर बच्चियों के साथ किये गए अमानवीय कार्य की घोर निंदा करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) अर्चना जायसवाल ने कहा है कि यह बहुत दुःख की बात है कि स्वयं मुख्यमंत्री और सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण प्रदान करेंगे, तो जो प्रदेश पहले ही अपराध की लगभग प्रत्येक श्रेणी में देश में अव्वल है, वहां के हालात और क्या हो जाएंगे ?
चुनाव प्रचार अभियान समिति (महिला प्रभार) की प्रवक्ता श्रीमती करुणा शर्मा

ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती जायसवाल ने कहा कि इतने गंभीर प्रकरण पर सरकार द्वारा जिस प्रकार की ढिलाई बरती जा रही है, जिस प्रकार सरकार के विभागों की संलिप्तता सामने आ रही है उससे स्पष्ट है कि सरकार की ज़्यादा रुचि अपने बचाव में है बजाय के कुसूरवार को सज़ा दिलवाने में.