ब्रेकिंग… करुणानिधि ने ली अंतिम सांस

तमिल राजनीति के धुरंधर नेता माने जाने वाले डीएमके नेता एम करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 94 वर्ष की उम्र में उन्होंने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
M Karunandihi

तस्वीर साभार: BCCL
एम करुणानिधि (फाइल फोटो)

चेन्नई: तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल राजनीत के दिग्गज नेताओं में से एक एम करुणानिधि का मंगलवार शाम देहांत हो गया। वह 94 वर्ष के थे। यह तमिल राजनाति के लिए दो साल के अंतराल में दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले एआई़डीएमके प्रमुख जे जयाललिता का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था। करुणानिधि को 27 जुलाई को देर रात तबीयत खराब होने की वजह से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके लिए अस्पताल में स्पेशल आईसीयू सेटअप किया गया था।

3 जून 1924 को जन्मे करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने 10 फरवरी 1969 को पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह तमिलनाडु की सत्ता पर सबसे ज्यादा समय तक काबिज रहने वाले मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 6,863 दिन तक मुख्यमंत्री का पद संभाला। उन्होंने 60 साल के राजनीतिक करियर में अपनी भागीदारी वाले हर चुनाव में अपनी सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाया।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply