भोपाल अपडेट… निशा वेलफेयर सोसायटी ने बांटे पुरस्कार

जश्न-ए-आज़ादी पर झंडावंदन के साथ

मेंहदी प्रतियोगिता के पुरस्कार

भोपाल. निशा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय पर संस्था के अध्यक्ष वसीमउद्दीन गुड्डू, संस्था सचिव शमीम खान ने निशा सिलाई सेंटर पेशिक्षण केन्द्र की महिलाओ के साथ स्वतंत्रा दिवस झंडावंदन किया. इस मोके पर निशा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में न्यू सिंधी कालोनी स्थित निशा सिलाई सेंटर में जश्न-ए-आज़ादी की 72 वी वर्षगाठ के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमे172 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया था प्रतियोगिता प्रथम पुरुस्कार 2000 द्वितीय पुरुस्कार 1500 तृतीया 1000 और 5 प्रतिभागियों को 2 सो रुपय का स्पेशल पुरुस्कार के साथ शेष प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अतिथि माटी कला बोड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति, जीएमसी के सीनियर डॉक्टर रमाकांत गुप्ता, संस्था के अध्यक्ष वसीमउद्दीन गुड्डू, अजय पंजाबी, पप्पू पंजाबी, रवि भलानी, संस्था सचिव शमीम खान ने प्रमाण पत्र वितरित किए. इस मोके पर परवेज़ प्यारे, शफ़ीक़ खान सहित बड़ी सख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply