

कटनी. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक मां सीएम को सड़क पर खड़े होकर आशीर्वाद दे रही थी.शिवराज ने पहले रथ के ऊपर से उन्हें प्रणाम किया और फिर रथ रुकवाकर दौड़े नीचे चले आए.मां को अपने निकट पाकर भाव-विभोर हो गए. मां की आंखें भी प्रेम के वशीभूत छलक आई. updatempcg.com