अटलजी अमर रहे’ के नारों के बीच वाजपेयी की अस्थियां नर्मदा में विसर्जित


भोपाल। अटल बिहारी अमर रहें औरवंदे मातरम के गगनभेदी नारों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को शनिवार को होशंगाबाद के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी में विसर्जित किया गया। दिवंगत नेता स्व. अटलजी का अस्थि कलश लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शनिवार शाम को होशंगाबाद के सेठानी घाट पहुंचे। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दिवंगत नेता की अस्थियों को विधिवत नर्मदा नदी में प्रवाहित किया गया। अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

मध्यप्रदेश से स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के संबंधों को देखते हुए प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया गया। नर्मदा नदी, होशंगाबाद को जाने वाली अस्थि कलश यात्रा शनिवार दोपहर में भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से रवाना हुई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply