भोपाल अपडेट… राजधानी में अटल संबल यात्रा

० सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाया जाएगा

भोपाल. मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष मनोरंजन मिश्र के नेतृत्व में “अटल संबल यात्रा” भोपाल के विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा के रूप मे निकाली जाएगी. हर गरीब मजदूर के परिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना का लाभ मिल सके एवं गरीबों, मजदूरों का जीवन बेहतर बन सके इस उद्देश्य से इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार संबल योजना के अंतर्गत सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वरोजगार की व्यवस्था हो और मध्यप्रदेश का प्रत्येक परिवार संबल हो सके । भोपाल शहर के सभी नगर, बस्ती में संबल योजना के प्रचार प्रसार हेतु अटल संबल यात्रा निकाली जाएगी जिससे जन जन तक सरकार की योजना लोगों तक पहुंचाई जा सके।
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोरंजन मिश्र ने बताया कि हमारा उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार की जन कल्याण योजना को हर घर घर तक पहुंचाने का प्रयास है जिससे अधिकतम लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके । देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को सादर समर्पित करते हुए इस पदयात्रा का नाम “अटल संबल यात्रा” रखा गया है । 23 अगस्त 2018 को पहली पदयात्रा विश्वकर्मा मंदिर बागसेवनिया से लेकर एन आर आई स्कूल, अमराई तक निकाली जाएगी । यात्रा के समापन मे भारत माता की भव्य आरती की जाएगी एवं नागरिकों को न्यू इंडिया का संकल्प दिलाया जाएगा.

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply