अमित शाह कल एमपी दौरे पर

0 प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ग्वालियर, चंबल संभाग प्रवास से एक दिन पूर्व तैयारियों का विस्तृत जायजा लेने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत गुना, शिवपुरी और ग्वालियर पहुंचे। श्री शाह 9 अक्टूबर को यह प्रवास करने वाले हैं।
प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री दोपहर में गुना पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो की तैयारियों की जानकारी ली तथा मार्ग का निरीक्षण किया। तत्पश्चात वे शिवपुरी पहुंचे और ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तैयारियों को भी बारीकी से देखा। शाम को उन्होंने ग्वालियर में युवा सम्मलेन की तैयारियों पर चर्चा की। ग्वालियर में इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल जैन भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief