भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा की सख्ती के बाद ऑन लाइन लोन एप मामले में गूगल ने बड़ी कार्यवाही की है। उसने गूगल प्ले स्टोर से दो हजार अवैध ऑन लाइन लोन ऐप हटा दिए है। गृह मंत्री ने गूगल की इस कार्यवाही का स्वागत किया है साथ ही भविष्य में एहतियात बरतने की नसीहत दी है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कल ही अवैध ऑन लाइन लोन एप पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए थे। उसके बाद गूगल द्वारा इस तरह के 2 हजार ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाने की जानकारी दी गई है। गूगल की कार्यवाही स्वागत योग्य है। साथ ही जरूरी है कि गूगल भविष्य में भी इस प्रकार के ऐप को रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें अन्यथा गूगल को भी कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। जनता से ठगी के लिए गूगल प्लेटफार्म का उपयोग होना चिंता का विषय है।
अवैध ऑनलाइन लोन ऐप मामले में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. मिश्रा की सख्ती के बाद गूगल बैकफुट पर आ गया है। डॉ. मिश्रा द्वारा कार्यवाही के निर्देश के चंद घंटों के भीतर गूगल ने सफाई दी है। सर्च इंजन गूगल एशिया प्रशांत क्षेत्र के सीनियर डायरेक्टर संकेत मित्रा ने बताया है कि गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 2000अवैध ऑन लाइन लोन एप हटाए है ।
उल्लेखनीय हैं कि यह अवैध लोन एप अभी तक गूगल प्ले स्टोर का प्लेटफार्म का उपयोग कर लोगो को ठग रहे थे।
इन अवैधऑन लाइन लोन ऐप से लोन लेने के बाद इसके संचालनकर्ताओं की प्रताणना से त्रस्त होकर अब तक कई लोग आत्महत्या तक कर चुके है।