1 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष लेंगे सदस्यता
भोपाल। अशोकनगर जिले के कद्दावर नेता एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रतिनिधि डॉ. कृष्णपाल यादव एवं उनकी पत्नी श्रीमती अनुराधा यादव ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुँचकर भाजपा के विचार में अपनी आस्था जताई तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की रीति नीति और कामकाज से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह उपस्थित थे।
डॉ. यादव ने बताया कि वे 1 फरवरी को मुंगावली में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। श्री यादव ने पत्रकारों को बताया कि उनके साथ कांग्रेस में धोखा हुआ है और क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी राह में रोड़े अटकाए गए है। इसलिए उन्होंने भाजपा के साथ आने का निर्णय किया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर देश और प्रदेश का विकास कर रही है।