आज क्या खास

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया बुधवार 7 फरवरी को एक्सीलेंस कॉलेज परिसर में शाम 4 बजे नये विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, संकाय और निरन्तरता के लिये एनओसी देंगे। साथ ही सभी संभागों से आये कॉलेज संचालक, मालिक, प्रचार्य अपने-अपने सुझाव भी देंगे।(UpdateMpCg.com)

*पत्रकार वार्ता*
दिनांक 7/2/2018 दिन बुधवार को बूथ सेक्टर मंडलम के सम्बंध में प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह,कांग्रेस अध्यक्ष श्री पीसी शर्मा एवं कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्री अवनीश भार्गव की सामूहिक पत्रकार वार्ता।
स्थान :अप्सरा रेस्टोरेंट (रविन्द्र भवन)
समय 11.30बजे सुबह ।
दिनांक 7/2/2018
प्रति,
सम्पादक महोदय (पीसशर्मा)
दैनिक समाचार पत्र,
भोपाल(UpdateMpCg.com)

आज के मुख्य कार्यक्रम @ राकेश शर्मा

आज नवनियुक्त तीन मंत्रियों को मिल सकते हैं विभाग… विभागों का मुख्यमंत्री कर सकते हैं बंटवारा…

दोपहर 12:00 बजे – तुलसी नगर अजाक्स प्रदेश कार्यालय में भोपाल संभागीय कार्यकारिणी की बैठक…
@ राकेश शर्मा

सुबह 11:30 बजे – अप्सरा रेस्टोरेंट में बूथ सेक्टर मंडलम के संबंध में प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण अवनीश भार्गव की सामूहिक पत्रकार वार्ता।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह आज मुरैना में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

दोपहर 12:45 बजे – मैप कॉस्ट विज्ञान भवन नेहरू नगर में विज्ञान मेला से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता संबोधित करेंगे।
@ राकेश शर्मा

शाम 4:00 बजे – एक्सीलेंस कॉलेज परिसर में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया नये विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, संकाय और निरन्तरता के लिये एनओसी देंगे। साथ ही सभी संभागों से आये कॉलेज संचालक, मालिक, प्रचार्य अपने-अपने सुझाव भी देंगे।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव आज खरगोन- खंडवा जिले में आयोजित विभिन्न स्थानीय सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। यादव सुबह 10 बजे खामखेडा, पूर्वान्ह 11.30 गबजे बेडि़या, दोपहर   12.30 बजे चिताचद, दोपहर 1 बजे भुलगांव, दोपहर 1.30 बजे बडुद, दोपहर 2.45 बजे सनावद, अपरान्ह 3.30 बजे बड़वाह तथा अपरान्ह 4.30 बजे खगवाड़ा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में शामिल होंगे, तत्पश्चात शाम 5.30 बजे खगवाड़ा से खण्डवा जायेंगे, जहां रात्रि 7.30 बजे ठाकुर इंदलसिंह पवार, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे।
@ राकेश शर्मा

शाम 4:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में AICC आईटी सेल के समन्वयक रोहन गुप्ता, अभा कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के समन्वयक प्रवीण मिश्रा तथा सदस्य डॉ. मनीष दोषी पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दतिया तथा डबरा जिला ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्र वहाँ आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
@ राकेश शर्मा

सुबह 11:30 बजे – नूतन कॉलेज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन समारोह। इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया भी मौजूद रहेंगे।

सुबह 11:00 बजे जिला न्यायालय परिसर में सरगम टॉकीज की नीलामी की कार्रवाई की जाएगी

2 माह की रोक के बाद आज से फिर से गूंजेगी शहनाइयां@ राकेश शर्मा(UpdateMpCg.com)

*प्रेस वार्ता के लिए आमंत्रण*

7 फरवरी 2018

*प्रदेश के 116 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले में राज्यपाल के जवाब पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल की दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता*

प्रिय मीडिया बंधु,
जैसा कि आप जानते हैं कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के 116 विधायकों के लाभ के पद पर होने के मामले में डेढ़ साल पहले तत्कालीन राज्यपाल से शिकायत की थी. इस पर हाल ही में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से जवाब आया है.
इस मामले से जुड़े सभी पक्षों पर *आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल* प्रेस को संबोधित करेंगे.

*इस प्रेस वार्ता में आप अपने सवालों के साथ सादर आमंत्रित हैं।*

*स्थान :* प्रदेश कार्यालय, आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश
212, सेकेंड फ्लोर, हाउसिंग बोर्ड कॉम्पलेक्स, रेलवे क्रॉसिंग के पास, ओल्ड सुभाष नगर, भोपाल
*समय :* दोपहर 02:00 बजे
*संपर्क :* सचिन श्रीवास्तव 7869128784

मीडिया सेल
*आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश*(UpdateMpCg.com)

 

भोपाल की बुधवार की मुख्य खबरें @ राकेश शर्मा

नए मंत्रियों को आज मिल सकती है विभागों की कमान। बजट प्रस्ताव को मंजूरी देने कैबिनेट की बैठक कल।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में राजस्व आय से जुड़े विभागों की समीक्षा करेंगे। वहीं उन्होंने एसीएस वित्त एपी श्रीवास्तव को भी चर्चा के लिए अलग से बुलाया है। दोपहर 1:30 बजे CM बारेला समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेंगे और लंच के बाद समूह पेयजल योजना, नल जल योजना, समाधान ऑनलाइन में लोगों की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को सीएम हाउस में बकतरा में जलापूर्ति योजना के संबंध में पीएस पीएचई, सीहोर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की मीटिंग लेंगे। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से होगा।

कैबिनेट में जातीय संतुलन बिठाने के फेर में बिगड़े भौगोलिक संतुलन से भाजपा के कई विधायक हुए नाराज। रतलाम, नीमच, मंदसौर के नाराज विधायक अपनी बात रखने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे। धार, झाबुआ, अलीराजपुर से कोई भी भाजपा विधायक को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है।

चुनाव से पहले कर्मचारियों को साधने के लिए खजाना खोलेगी सरकार। अध्यापक और पंचायत सचिव के बाद अब आधा दर्जन कर्मचारी वर्गों की आएगी बारी।
@ राकेश शर्मा

कोलारस मुंगावली में 8 से शुरू होंगे कांग्रेस नेताओं के दौरे। दिग्गजों से शुरुआत होगी।

स्टार प्रचारकों की सूची से उमा और गौर का नाम गायब। कोलारस और मुंगावली के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं दिया स्थान।
@ राकेश शर्मा

वित्त विभाग ने सहायक शिक्षकों को शिक्षक बनाने से किया इंकार। 28 हजार से ज्यादा सहायक शिक्षकों को किया जाना है अपग्रेड। मंत्री के पास नहीं पहुंची फाइल।

मध्य प्रदेश में भाजपा के पास ब्राह्मण नेताओं का टोटा। कभी अनूप मिश्रा लक्ष्मीकांत शर्मा और रघुनंदन शर्मा जैसे नेता थे सर्वमान्य। अब हाशिए पर आए तो हुए निष्क्रिय। 6 मंत्री में कोई नहीं बन पाया ब्राह्मण चेहरा, जिनमें गोपाल भार्गव नरोत्तम मिश्रा अर्चना चिटनीस राजेंद्र शुक्ला दीपक जोशी संजय पाठक शामिल है।
@ राकेश शर्मा

26 हजार पद खाली, फिर भी रिटायरमेंट बढ़ाने की तैयारी। चुनावी वर्ष में प्रमोशन न देकर बीच का रास्ता निकालेगी सरकार। 15 साल से भरे जा रहे हैं SC ST के पद, फिर भी पड़े हैं खाली।

प्रदेश का प्रस्तावित महिला अपराध कानून डढ़ महीने से कर रहा राष्ट्रपति की हरी झंडी का इंतजार। केंद्र से मंजूरी मिलते ही लागू हो जाएगा दंड विधि संशोधन विधेयक। विधायक तैयार करने में CID के डीपीओ की भूमिका।
@ राकेश शर्मा

राइट टू एजुकेशन घोटाले में 1000 स्कूलों पर eow ने कसा शिकंजा। कलेक्टर ने किया 25 स्कूलों से जवाब तलब। RTE की राशि की बंदरबांट की सघन जांच की जा रही है।

बाल आयोग ने सेंट्रल स्कूल का किया निरीक्षण। बिना लाइसेंस स्कूल बस चलाता मिला ड्राइवर। स्पीड गवर्नर भी खराब। आरटीओ ने एक स्कूल बस व 4 वेन ज़ब्त की।

शताब्दी, राजधानी में अब ट्रॉली से आपके बर्थ तक पहुंचेगा खाना। IRCTC ने प्रयोग के तौर पर शुरू की व्यवस्था।@ राकेश शर्मा

जिला न्यायालय परिसर में आज होगी सरगम टॉकीज की नीलामी। आपसी विवाद के बाद कोर्ट पहुंचा था मामला।

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा 1 व 5 मार्च से, बोर्ड परीक्षाओं में 587 केंद्र अतिसंवेदनशील, रहेगी कड़ी नजर।

आनंद विभाग द्वारा प्रभात चौराहे पर 1 साल पहले आनंदम की दीवार का निर्माण किया गया, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है।@ राकेश शर्मा

8 घंटे दर्द से तड़पती रही गर्भवती। रुपए दिए तो मिनटों में कराया प्रसव। सुल्तानिया अस्पताल में पैसे लेकर डिलेवरी कराने का आरोप। अधीक्षक के सामने की बाई की पहचान।

2 माह के रोक के बाद राजधानी में फिर से गूंजेगी शहनाइयां। आज से शुभ मुहूर्त में होंगे सात फेरे।

देश में पहली बार एमवायएच के कैंसर अस्पताल से की जाएगी शुरुआत। कीमो पोर्ट लगाने के बाद दर्द रहित होगी कैंसर की थेरेपी।
@ राकेश शर्मा

शासन की शर्ते मांग मानेंगे तो ही विदेश जा सकेंगे डॉक्टर।

हमीदिया अस्पताल : रात को सीएमओ करेंगे वार्डों का निरीक्षण। प्रवेश पत्र से मिलेगा मरीजों के परिजनों को प्रवेश। हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम लागू।

बजट प्रस्ताव को लेकर मंत्रालय में जुटे अधिकारी। 26 से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र। बजट प्रस्ताव को लेकर अधिकारी कर रहे तैयारी। मंत्रालय में वित्त विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी देर शाम तक बजट की फाइलों को काम पूरा करने में लगे हुए हैं।@ राकेश शर्मा(UpdateMpCg.com)

 

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply