आज क्या खास 12/02/18

आज के मुख्य कार्यक्रम @ राकेश शर्मा

दोपहर 12 बजे – जंबूरी मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन सम्मलेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत मंत्रिमंडल के सदस्य शिरकत करेंगे।

सुबह 8:00 बजे महापौर चौपाल का आयोजन महापौर निवास में होगा।

सुबह 9:30 बजे महापौर निवास में महापौर की चौपाल कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ द्वारा कोलार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कोलार आने का आमंत्रण महापौर को दिया जाएगा। 9713815294

दोपहर 1 बजे करोद मंडी प्रांगण में थोक सब्जी व्यापारी कल्याण संघ द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन। राजेंद्र सैनी सचिव थोक व्यापारी कल्याण संघ 9826493902
@ राकेश शर्मा

सुबह 10:30 बजे अप्सरा रेस्टोरेंट में प्रदेश में ओबीसी के मुद्दे को लेकर गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और गुर्जर समाज के नेता लोकेंद्र गुर्जर की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन। 9893191417

दोपहर 12:00 बजे अप्सरा रेस्टोरेंट रविंद्र भवन में समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव NA खोहन की पत्रकार वार्ता।
@ राकेश शर्मा

राज्य महिला आयोग की दो दिवसीय बैंच आज से शुरू होगी इसमें 80 मामले रखे जाएंगे।

दोपहर 12:00 बजे – भेल दशहरा मैदान में चल रहे भोपाल विज्ञान मेले के अंतिम दिन JNU के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार का व्याख्यान आयोजित किया गया है। शाम 4 बजे भोपाल विज्ञान मेले का समापन समारोह का आयोजन होगा।
@ राकेश शर्मा

मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर विधायक फुटबॉल ट्रॉफी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्दे आज दोपहर 12 बजे मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर मंडल में अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन सम्बोधित करेंगें।
@ राकेश शर्मा

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। तोमर प्रात: 11 बजे मदउखेड़ी, 1 बजे बहादुरपुर, 2.30 बजे पिपरई, 4 बजे सोनाखेड़ी में सभाओं को संबोधित करेंगे।

दोपहर 12:00 बजे अप्सरा रेस्टोरेंट में संयुक्त संघर्ष मोर्चा की पत्रकार वार्ता
@ राकेश शर्मा

अतिथि विद्वान महासंघ द्वारा सरकारी महाविद्यालयों में संचालित कक्षाओं का बहिष्कार एवं कॉलेज बंद करेंगे। 9479347977

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज ग्वालियर प्रवास पर रहेंगीं। इस दौरान राज्यपाल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। वह प्रात: लगभग 10 बजे ग्वालियर शासकीय स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र इत्यादि संस्थाओं का अवलोकन करेंगी। इसके पश्चात प्रात: 11.30 बजे एनआईटीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगी। राज्यपाल एनआईटीएम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। वह सायंकाल 6 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।@ राकेश शर्मा

स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह आज खण्डवा में नई कृषि उपज मंडी प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम रबी फसलों के भावांतर भुगतान योजना में शामिल होंगे। वह दोपहर 12 बजे नई कृषि उपज मण्डी प्रागंण में आयोजित रबी फसलों के भावांतर भुगतान योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह दोपहर 2ः15 बजे खण्डवा से खालवा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3ः30 बजे खालवा में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कन्या षिक्षा परिसर भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सायं 5ः30 बजे खालवा से खण्डवा के लिए प्रस्थान कर सायं 7 बजे खण्डवा आयेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।@ राकेश शर्मा
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कोलारस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में सघन जनसंपर्क करेंगे व आम सभा लेंगे। वह रात्रि विश्राम अशोकनगर में करेंगे।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply