


भोपाल. राजधानी भोपाल में सोमवार से हो रही भारी बारिश मंगलवार तक भी जारी रही. इस दौरान बीती देर रात शहर की खासतौर पर निचले इलाकों की तमाम कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई. इस बीच शहर में एक मकान की दीवार गिरने और एक बच्चे के नाले में बहने की भी खबर है. जिला और पुलिस प्रशासन, वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम का अमला और खुद महापौर आलोक शर्मा जगह-जगह स्थिति का जायजा लेकर विभागीय अमले को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे है. जल भराव के कारण कुछ स्थानों के रास्ते भी रोक दिए गए हैं. आसमान से हुई आफत की बारिश में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर भी है. राजधानी में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात में तेज बारिश के चलते कामलापार्क क्षेत्र में एक दीवार गिरने से 2 मासूम बच्चे और एक महिला की मौत हो गई है, वहीं तीन अन्य घायल हैं। इधर, टीलाजमालपुरा क्षेत्र में 15 वर्षीय एक बालक के नाले में डूबने की खबर है. महापौर आलोक शर्मा सहित कलेक्टर सुदाम खाड़े, डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी, नगर निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. उधर एक अन्य स्थान पर दीवार गिरने से मासूम की मौत हो गई. तेज बारिश के चलते दीवार गिरने से 6 वर्षीय दीपा अहरिवार की मौत की खबर है. रात करीब 3 बजे की घटना बताई जा रही है. गुनगा थाना के गोलखेड़ी गांव की यह घटना है. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में पिछले 24 घंटे में 153.9 मिलीमीटर (छह इंच) बारिश हो चुकी है.