आमंत्रण पत्र

डॉ. अजय खरे स्मृति व्याख्यान2018

“वर्तमान परिस्थितियों में सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल की चुनौतियां एवं विकल्प”

दोस्तों,

हम सभी के प्रिय साथी और जाने-माने जन विज्ञान कार्यकर्ता डॉ. अजय खरे की स्मृति में इस वर्ष आयोजित चौथी व्याख्यानमाला में आप सादर आमंत्रित हैं । यह व्याख्यानमाला वर्तमान परिस्थितियों में सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल की चुनौतियां एवं विकल्प पर आधारित है । इस अवसर पर मुख्यवक्ता के तौर पर हमारे साथ होंगेडॉ. अनुराग भार्गव (प्रोफ़ेसर,मेडिसिन, येनेपोया मेडिकल कॉलेज,मैंगलौर, कर्नाटक) जो “भारत में महामारी के सन्दर्भ में जनस्वास्थ्य के मुद्दों की पुनर्समीक्षा” विषय पर अपना व्याख्यान देंगे साथ ही श्री रवि दुग्गल (जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ)“सार्वभौम स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा” के सन्दर्भ में हमसे बातचीत करेंगे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोहर अगनानी (जॉइंट सेक्रेटरी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार) करेंगे।

अतः आप अवश्य आयें।

कार्यक्रम विवरण

दिनांक – 04 मार्च 2018 (रविवार)

समय – शाम 5:30 बजे से

स्थान – महादेवी वर्मा हाल, हिंदी भवन, पोलिटेक्निक चौराहे के पास,भोपाल

जन स्वास्थ्य अभियान, म.प्र.एवं आल इंडिया फैडरेशन ऑफ़ गवर्नमेंट  मेडिकल ऑफिसर्सका साझा आयोजन

संपर्क – 9425009257; 9425311547; 9826281101; 7566831606

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply