भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हुआ प्रदर्शन, सभी जिला मुख्यालयों पर दिए गए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
भोपाल, 24 फरवरी। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर दिल्ली की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अथवा अन्य सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। भोपाल में जिला संयोजक अवधेश पुरोहित के नेतृत्व में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अवधेश पुरोहित ने कहा कि सरकार की तानाशाही के चलते दिल्ली की आम आदमी पार्टी को काम नहीं करने दिया जा रहा है। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को अस्थिर करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई, यह अच्छी बात है, लेकिन दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुए हमले की नामजद रिपोर्ट के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। एक तरफ दिल्ली सरकार के मंत्री को पीटा जाता है और दूसरी तरफ सीसीटीवी का वीडियो होने के बावजूद दिल्ली सरकार के दो विधायकों को गैरकानूनी तरीके से जेल में बंद कर दिया है। इससे साफ पता चलता है कि मोदी सरकार तानाशाह है। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर असंवैधानिक तरीके से पुलिस तलाशी ली गई। यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी मुख्यमंत्री के घर की तलाशी पुलिस द्वारा ली गई। इस दौरान ग्रामीण जिला संयोजक धीरज, विधानसभा प्रभारी नरेला रेहान जाफरी, संयोजक मजदूर संगठन मकसूद अख्तर, नंदकिशोर पाठक, जिला कार्यकारणी सदस्य इमरान खान, विधानसभा प्रभारी उत्तर जुबेर खान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।