भोपाल. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा बी.एस. मीणा, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग संभाग भोपाल के विरूद्ध विभाग द्वारा कराये गये कार्यों में निविदा प्रणाली का उल्लंघन कर अपने चहेते ठेकेदारों को सामान्य से ज्यादा दर पर कार्य देने एवं अन्य आरोपों की जांच के लिये प्रारंभिक जांच पंजीबद्ध की गई है।
बी.एस. मीणा के विरूद्ध निर्धारित मापदण्डों के तहत ई-निविदा प्रणाली का उपयोग न करते हुए निविदा प्रणाली को दूषित करने, निविदाकारों को निविदा में भाग लेने हेतु पर्याप्त समय न देने एवं निविदा दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर एक ही निविदा की स्वीकृति कर स्पर्धारहित दरों पर कार्य करवाने के आरोप लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त उनके विरूद्ध प्री मानसून मरम्मत का टेण्डर अक्टूबर से दिसम्बर में लगाने, विभाग में अनुबंध पर वाहनों को लगाने में भी नियमों का उल्लंघन कर अपने चहेते लोगों को उपकृत करने के आरोप लगाये गये हैं। जिनकी विस्तृत जाँच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा प्रारंभ की गई है।(UpdateMpCg.com)