एक-एक मतदाता का नाम दो-दो, तीन-तीन स्थानों पर मतदाता सूची में दर्ज : अरूण यादव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव की पत्रकार वार्ता : प्रदेश में मुंगावली-कोलारस विधानसभा के उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है, दिनांक 24 फरवरी, 18 को उक्त दोनों ही क्षेत्रों में मतदान होना नियत है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता सूचियों की सघन चैकिंग करने पर पाया गया है कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाता सूचियों का वास्तविक मतदाताओं के साथ मिलान करने पर यह चौकानें वाले तथ्य सामने आये हैं कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हजारों की संख्या में एक-एक मतदाता का नाम दो-दो, तीन-तीन स्थानों पर मतदाता सूची में दर्ज है तथा मतदान केंद्र भी अलग-अलग हैं, ऐसी ही स्थिति कोलारस विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची की है, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जानबूझकर फोटो युक्त मतदाता सूची कांग्रेस प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं करायी गई है, जो सूची उपलब्ध करायी गई है, मतदाताओं के फोटो उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी करीब 20 हजार दोहरे मतदाताओं की संख्या सामने आई है। साफ है कि सत्तारूढ़ भाजपा ऐन-केन-प्रकारेण मुंगावली-कोलारस के विधानसभा  उपचुनाव में गडबड़ी कर रही है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस द्वारा की गई शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कोई गंभीर कार्यवाही नहीं की है। हमारी यह भी मांग है कि प्रदेश में वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव से संबंधित मतदाता सूचियों का पुर्ननिरीक्षण किया जाये।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply