एस.आई.टी. निष्पक्षता से जांच नहीं कर पाएगी : नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की पत्रकारों से चर्चा

08.02.2018IMG_9566

हेमंत कटारे मामले में एस.आई.टी. गठित की गई है, यह इस राजनीतिक दुर्भावना से गढ़े गए केस की निष्पक्षता से जांच नहीं कर पाएगी, क्योंकि एस.आई.टी. अंततः सरकार के अधीन ही तो है। इस पूरे मामले में लड़की और उसकी माँ को मोहरा बनाया जा रहा है, अपने घृणित राजनीतिक उद्देश्य पूरा करने के लिए। लड़की ने अपने ऑडियो जो कि वायरल हुआ है उसमें उसने जिन विक्रमजीत सिंह का नाम लिया है, उसका खुलासा तभी हो सकेगा, जब इसकी जाँच, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से हो। इस केस में जितने आडियो वायरल हुए हैं, उसकी जांच रिपोर्ट के खुलासा होने के बाद ही आगे कार्यवाही होना चाहिए। अभी तक जितने लोगों के नाम लड़की ने लिए हैं, वे सभी भाजपा के ही हैं,  कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।

 किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है

  • मेरी माँग है कि रबी की आने वाली सभी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदे सरकार। अभी सिर्फ गेहूं खरीद रही है, चना सरसों आदि फसलों को भी समर्थन मूल्य पर खरीदें।
  • भावांतर के भंवर जाल में किसानों को न उलझाएं।
  • अभी वित्त मंत्री जेटली जी ने जो बजट भाषण में घोषणा की है कि “लागत मूल्य से डेढ़ गुना अधिक समर्थन मूल्य पर हम खरीदी कर रहे हैं” के अनुसार सरकार खरीदे।
  • भावांतर में किसानों की खरीदी गई उपज का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।
  • सरकार उसका भुगतान तत्काल कराए।
  • नरसिंहपुर, सिवनी विदिशा सहित अन्य स्थानों पर चल रहे किसान आंदोलन से संवाद स्थापित कर उनकी मांगे पूरी करे।

अन्य बिंदु

  • भाजपा हल्के स्तर की राजनीति कर रही हैi
  • कोलारस और मुंगावली में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी।
  • जैसे चित्रकूट चुनाव में सरकार ने किया था, वैसे ही वह इन दोनों क्षेत्रों के उपचुनाव में कर रही है।
  • बावजूद इसके हम जीतेंगे।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply