ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने कांग्रेस अध्यक्षों, जिला समन्वयकों को निर्देश

भोपाल,15 फरवरी। अभी हाल प्रदेश में हुई भारी ओलावृष्टि से प्रदेश के किसानों की फसलें बड़े पैमाने पर बर्बाद और नष्ट हुई है ओलावृष्टि से सर्वाधिक नुक्सान भोपाल, विदिशा,रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, बालाघाट, देवास, होशंगाबाद, तथा बैतूल जिले के लगभग 621 गाँवों में खड़ी फसलें बर्बाद हुई है। ओलावृष्टि से किसानों को हुई क्षति का सही आंकलन कर स्थानीय प्रशासन से उन्हें उचित मुआवजा राशि दिलाएं जाने हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने उक्त जिलों के जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं जिला समन्वयकों को सम्बंधित किसानों के खेतों पर जाकर क्षति का आंकलन कर एक हफ्ते में प्रदेश कांग्रेस को रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply