कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कांग्रेस विधायक दल साजिशन की गई कार्यवाही की कड़ी निंदा करता है
भोपाल, 02 फरवरी 2018। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कांग्रेस विधायक श्री हेमंत कटारे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में साजिश और राजनीतिक दुर्भावना स्पष्ट दिखलाई दे रही है। कांग्रेस विधायक दल इसकी कड़ी निंदा करता है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस विधायक श्री हेमंत कटारे के ऊपर 9 दिन बाद रेप, अपहरण और धमकी देने की एफआईआर दर्ज करने को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि पुलिस ने इस पूरे ब्लैकमेलिंग कांड के भाजपा के मुख्य आरोपी को पकड़ा नहीं और विधायक कटारे जो फरियादी है उन्हीं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया गया। श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में राजनीतिक द्वेष से झूठे प्रकरण दर्ज करने की जो घृणित परंपरा भाजपा द्वारा डाली जा रही है इसकी कीमत भाजपा को चुकानी होगी।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद ही युवती और भाजपा नेता विक्रमजीत सिंह को दोषी पाया था। उसके बाद युवती और उसकी माँ का वीडियो भी सामने आया जिसमें कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को निर्दोष बताया। लड़की की माँ ने भाजपा नेता विक्रमजीत सिंह का नाम लिया कि उसने यह पूरी साजिश रची। पुलिस ने इस पूरे मामले में असली अपराधी को पकड़ने के बजाए युवती और उसकी माँ को डरा धमकाकर रेप और अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
श्री सिंह ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर नजर डालें तो अचानक 10 दिन बाद कटारे के खिलाफ प्रकरण दर्ज होना इस बात को सिद्ध करता है कि सरकार के दबाव में इसकी व्यूह रचना रची गई। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने सवाल किया कि आरोपी युवती के बयान हुए उस वक्त उसने यह नहीं कहा। जेल जाने के आठ दिन बाद अचानक उसके द्वारा जेल से डीआईजी को चिठ्टी लिखना इस बात को इंगित करता है कि लड़की और उसकी माँ के बयान बदलना, माँ का गायब हो जाना सरकार के दबाव को इंगित करता है। इस शर्मनाक कृत्य में पूरी सरकार मुख्य आरोपी का साथ दे रही है। इसलिए यह जरूरी है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच हो।