कमलनाथ का आगमन आज छिंदवाड़ा

IMG_9565

विभिन्न कार्यक्रमो मे उपस्थित होंगे

छिंदवाडा- सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ आज छिंदवाडा आ रहे है। वह 11 फरवरी तक जिले के विभिन्न विकासखंडो मे 16 जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही सिवनी एवं नागपुर मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम मे भी सम्मिलित होंगे।

वह आज प्रातः 10 बजे दिल्ली से विशेष वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगे। 11.30 बजे उनका इमलीखेडा हवाईपटटी पर आगमन हेागा। इसके बाद हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे अमरवाडा ब्लाक के ग्राम सारसडोल, दोपहर 1.15 बजे हरई ब्लाक के ग्राम रातामाटी, दोपहर 2.15 बजे तामिया ब्लाक के ग्राम खापा, दोपहर 3.15 बजे नवेगांव के ग्राम मनकुघाटी व सायं 5 बजे दमुआ के ग्राम गोपतराई मे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

दिनांक 9 फरवरी दिन शुक्रवार को हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे चैरई ब्लाक के ग्राम बाडीवाडा, दोपहर 12.10 बजे बिछुआ ब्लाक के पनियारी, दोपहर 1.20 बजे नांदनवाडी ब्लाक के ग्राम पौनार, दोपहर 2.20 बजे मैनीखापा ब्लाक के ग्राम गोविंदबाडी, दोपहर 3.20 बजे उमरेठ ब्लाक के ग्राम हरनाखेडी व अपरान्ह 4.20 बजे मोहखेड ब्लाक के ग्राम बडगोनाजो मे जनसभा को संबोधित करेंगे।

10 फरवरी दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे सौसर ब्लाक के ग्राम जोबनी, दोपहर 12.10 बजे मैनीखापा ब्लाक के ग्राम बुढेना, दोपहर  1.20 बजे धनौरा ब्लाक के ग्राम झिरना व दोपहर 2.20 बजे हरई ब्लाक के कोकन पिपरिया मे आयेाजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

दिनांक 11 फरवरी दिन रविवार को हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे पांढुर्णा ब्लाक के ग्राम लव्हाना मे जनसभा को संबेाधित करने के उपरांत प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे नागपुर पहुंचेगे जहां वे सौसर विधायक श्री नाना माहोड की पुत्री के विवाह समारोह मे उपस्थित होंगे तदोपरांत कमलनाथजी दोपहर 1 बजे छिंदवाडा के पोआमा चैक मे आयोजित महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के सम्मेलन मे उपस्थित होंगे। दोपहर 2 बजे जिला सिवनी के ग्राम गोपालगंज मे आयोजित दंगल प्रतियोगिता मे अपनी उपस्थिति देंगे।  3.15 बजे सिवनी से प्रस्थान करेंगे। 3.30 बजे छिंदवाडा आगमन होगा। वह 3.45 बजे छिंदवाडा से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।@ राकेश शर्मा(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply