भोपाल। गत दिवस मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कमल शक्ति नामक कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के अवसर के जिस चित्र को अटल जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम का चित्र बता कर कुछ वेबसाइट और WhatsApp ग्रुप पर कुछ लोगों द्वारा प्रसारित किया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश संवाद प्रमुख लोकेंद्र पाराशर ने यहां जारी बयान में कहा है कि यह घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस चित्र का उपयोग माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है ।
संबंधित संचार माध्यमों को पुनः यह स्पष्ट किया जाता है कि यह चित्र श्रद्धांजलि सभा का नहीं कमल शक्ति समागम के अवसर का है।
1 Comment
Rajusingh Lodhi
(September 18, 2018 - 9:04 pm)नीत