कांग्रेसी बखेड़े ने रूग्ण मानसिकता बेनकाब की : संजर

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व का अवसर होता है। जब हम गणतंत्र की खातिर अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले वीरो के प्रति नमन करते हैं। ऊंचनीच की भावना का परित्याग कर गणगण से गले मिलते हैं। राजशाही सामन्तवादी मानसिकता को तिलांजलि देते हैं। ऐसे में कांग्रेस द्वारा सीट आवंटन को लेकर बखेड़ा करना न तो अवसर के अनुकूल है और न ही उचित है। एकाधिकारवादी भावना के वशीभूत होकर कांग्रेसियों के अनावश्यक विवाद खड़ा करने से गरिमा का क्षरण होगा कांग्रेस की गरिमा बढ़ने वाली नहीं है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply