कांग्रेस की जीत, परिवर्तन का स्पष्ट संकेत : यादव

भोपाल, 01 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव, जिन्होंने राजस्थान में आज संपन्न दो लोकसभा और एक विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव-प्रचार में हिस्सा लिया था, ने आज मतदानोपरांत हुई मतगणना मंे तीनों ही प्रतिष्ठापूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय को देश में परिवर्तन की लहर का स्पष्ट संकेत बताते हुए कहा कि इन परिणामों ने देश में ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत’’ के थोथे सपने देखने वाली भाजपा के मुंह पर करारा प्रजातांत्रिक तमाचा मारा है।
श्री यादव ने कहा कि इन परिणामों के बाद अब यह साबित हो चुका है कि देश राजनैतिक अहंकार, जुमलों, झूठ-फरेब की बुनियाद पर अधिक दिनों तक संचालित नहीं हो सकता है। जनोन्नमुखी विकास, बुनियादी नागरिक सुविधाओं और गरीबों के दर्द को देखे-समझे-महसूस किये बिना राष्ट्रोत्थान असंभव है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply