*इंदौर, 1 फरवरी।* कांग्रेस के दिग्गज नेता और समाज सेवी कुलभूषण मित्तल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री मित्तल के अनुभव व उनकी योग्यता को ध्यान में रखते हुए उन्हें आम आदमी पार्टी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कुलभूषण मित्तल इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के मौजूदा कोषाध्यक्ष थे। वे लगातार तीन बार से इस पद पर थे। इसके पहले वे इंदौर युवक कांग्रेस के प्रवक्ता और महामंत्री रहे। साथ ही मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर रह चुके हैं। श्री मित्तल ज्ञानशिला डेवलेपर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डारेक्टर हैं।