कांग्रेस से जुड़ने के लिए पीसीसी में 1000 से अधिक नौजवान

0 प्रवक्ता-सोशल मीडिया व वक्ताओं सहित अन्य विधाओं से साक्षात्कार 

भोपाल, 08 फरवरी। अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी की पहल पर पार्टी में प्रवक्ता, वक्ता, सोशल मीडिया, ऐक्टीविस्ट, लेखक विधाओं में प्रचुर बौद्धिक संभावनाओं को तलाशने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ऑन-लाईन आवेदनों के माध्यम से इससे जुड़ने के लिए आयोजित दो दिवसीय ‘‘टेलेंट सर्च अभियान’’ के पहले दिन पूरे प्रदेश से लगभग 1000 से अधिक नये नौजवानों ने कांग्रेस विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए उक्त पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से पार्टी का चेहरा बनने के लिए के अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। ‘‘टेलेंट सर्च अभियान’’ कार्यक्रम 9 फरवरी को भी जारी रहेगा। अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रभारी मप्र) दीपक बावरिया ने इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि अपने निजी खर्च पर

IMG_9528IMG_9515

युवक-युवतियों की उपस्थिति फासीवादी ताकतों के खिलाफ प्रगतिशील विचारधारा से जुड़ने का एक बड़ा संकेत है। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यदि सीमाओं पर लड़ाई हथियारों से होती है तब बौद्धिक संघर्ष अब विचारों और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ा जायेगा. बावरिया ने गुजरात और दिल्ली से आई मीडिया एवं सोशल मीडिया टीम के विभिन्न विशेषज्ञ सदस्य डॉ. मनीष दोशी, जयराजसिंह परमार, इकबाल शेख, संजीव सिंह, रोहन गुप्ता, दीपक अमीन, हिमांग रावल, निषिध परमार, शैलेन्द्र सेन, डॉ. अजय उपाध्याय तथा डॉ. प्रवीण मिश्रा से सभागार में मौजूद प्रतिभागियों से परिचय करवाया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए मौजूद प्रतिभागियों को 21 वीं सदी के संचारक्रांति दूत की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ यह फौज पार्टी के बुरे दौर में कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने के लिए आई है. कांग्रेस भी इस विश्वास की डोरी को प्यार और सम्मान के माध्यम से न केवल मजबूत करेगी, बल्कि उन्हें भविष्य की रचनात्मक शक्ति के रूप में उन्हें ससम्मान जोड़े भी रखेगी। मंच पर अभा कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी, संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान, आईटी सेल की समन्वयक श्रीमती विभा बिंदु डागोर भी मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के सचिव मृणाल पंत ने किया।(UpdateMpCg.com)

 

 

 

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply