किसानों के नाम पर भाजपा नेताओं की विदेश यात्रा पर भड़की कांग्रेस

भोपाल 29 जनवरी। किसानों को उन्नत खेती के नये गुण सिखाने के नाम पर भाजपा नेताआंे को सरकारी खर्च पर विदेश यात्राऐं कराये जाने को लेकर भड़की प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य सरकार को अब किसानों का कितना खून और चूसना है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश के किसानों के साथ किसान विरोधी राज्य सरकार की शाब्दिक जुगाली परोसे गये झूठ और फरेब से बर्बाद किसानों को सरकार विभिन्न तरह की यातनाऐं पहले ही दे चुकी है। उनकी फसलों का उचित मूल्य प्राप्त न होना, कर्ज बोझ, नकली और घटिया खाद-बीज, अपर्याप्त बिजली-पानी, तुलाई, समर्थन मूल्य न मिल पाना, बोनस की राशि समाप्त कर देना, फसल बीमा का भुगतान न होना, भावांतर योजना में हो रहा भ्रष्टाचार, अपर्याप्त भंडारण, ओला, तुषार, पाला, अल्प-अतिवृष्टि आदि से परेशान किसान जहां पहले से ही जर्जर हो चुका है, उसने कई हजारों की संख्या में आत्महत्या जैसा अप्रिय कदम भी उठाया है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply