किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता : मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

भोपाल. जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि भागौर में 926 किसान है जिन्हें 59 लाख 98 हजार 246 रुपए की सूखा राहत राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 517 किसानों ने ही अपने कागज जमा किए है. उन्हें सूखा राहत राशि दी जा रही है। उन्होंने बाकी किसानों से भी अपील की कि वे अपने कागज पटवारी अथवा तहसीलदार को प्रदान करें ताकि उन्हें भी यह राशि शीघ्र दी जा सके। जनसम्पर्क मंत्री ने किसानों से कहा कि वह भावांतर में पंजीयन जरूर कराएं ताकि उन्हें चनाए मसूर, सरसों, प्याज आदि के उचित दाम मिल सके। उन्होंने बीमा योजना में भी पंजीयन कराने की अपील की। दतिया जिले के ग्राम भागौर के कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित थे।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply