किसानो की मौत का सिलसिला जारी, अभी भी सरकार प्रचार में, मैदान में नहीं : कमलनाथ

•पूर्व की तरह ही इस बार भी किसान आंदोलन पर माँगे मानने की बजाय ,दमनकारी रवैया अपनाने की शिवराज सरकार की तैयारी
•किसानो की शहादत दिवस के पूर्व , मंदसौर जाने वाले शिवराज , गोलीकांड के लिये , किसानो की मौत व आत्महत्याओं के लिए ,सरकार की ग़लती माने , माफ़ी माँगे ,दोषियों को सज़ा देने की घोषणा करे , किसानो की माँगे माने

भोपाल – 25 मई 2018 (UpdateMpCg.com)- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि पूर्व की तरह ,इस बार के किसान आंदोलन पर भी माँगे मानने की बजाय , किसान पुत्र शिवराज की सरकार दमनकारी रवैया अपनाने की तैयारी कर रही है….किसानो को मुक़दमे की धमकी दी जा रही है , किसानो को रोकने के लिये , व्यापक निर्देश सरकार की और से दिये जा रहे है….
लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर किसानो के आंदोलन व कांग्रेस के आयोजन को रोकने के लिये व्यापक दिशा निर्देश निरंतर दिये जा रहे है…..
6 जून 2017 को मंदसौर गोलीकांड में हुई किसानों की मौत के एक वर्ष होने के पूर्व 30 मई को मंदसौर जाने वाले शिवराज को वहाँ उनकी सरकार में गोलियों से हुई किसानो की मौत के लिये ग़लती मानते हुए , माफ़ी मानना चाहिये …..दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की घोषणा करना चाहिये …..इंसाफ़ को लेकर एक वर्ष से भटक रहे पीड़ितों को इंसाफ़ दिलाना चाहिये….किसानों की माँगो को मानना चाहिये….इस घटना के बाद बने जाँच आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिये….उनकी सरकार में हो रही किसानों की मौत व आत्महत्याओं के लिये भी माँफी मानना चाहिये….

श्री नाथ ने कहा कि आज किसान जमकर हैरान – परेशान है….अपनी फ़सल बेचने के लिये उसको मंडीयो व ख़रीदी केंद्रो पर परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है…..वहाँ लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है…..ख़रीदी के नाम पर भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है…..

जिसके फलस्वरूप फ़सल बेचने के इंतज़ार में , पिछले 8 दिनो में तीन किसानों की मौत हो चुकी है….कल भी शुजालपुर की अकोदिया मंडी में अपनी फ़सल बेचने आये सिद्धनाथ माली नाम के किसान की मौत हो गयी है….लेकिन उसके बाद भी मंडीयो में अपने मंत्रियो को भेजने की बजाय , सरकार मैदान की बजाय ,प्रचार में नज़र आ रही है….
शिवराज सरकार कितना भी दमनकारी रवैया अपना ले , किसानो की आवाज़ को दबा नहीं सकती….कांग्रेस को किसानो के साथ खड़ा होने से रोक नहीं सकती.
——————————

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply