आगामी पांच माह में पांच साल के विकास को पूरा करेंगे
- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया सघन जनसंपर्क
- मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर ग्रामीणों में उत्साह
- ग्रामीणों ने संकल्प लेकर भाजपा की विजय का विश्वास व्यक्त किया
- मुख्यमंत्री सभा के पश्चात जनता के बीच पहुंचे
शिवपुरी/कोलारस। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज कोलारस और शिवपुरी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन दर्जनों जनसभाओं में भाग लेते हुए रोड शो कर कोलारस और शिवपुरी क्षेत्र की जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए जनता को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाए। आगामी 5 महीनों में 5 वर्ष के विकास की कोर कसर को पूरा किया जायेगा। जनसंपर्क के दौरान उमड़ी जनता ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर भाजपा की जीत का विश्वास व्यक्त किया।