भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने केंद्र की एनडीए सरकार के बजट को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष का जो बजट प्रस्तुत किया है उसे इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा।
उन्होंने कहा है यह बजट समाज के सभी वर्गों के हित में क्रांतकारी साबित होगा। सरकार ने देश के किसानों, गरीब वर्ग के लोगों और समाज के अन्य तबकों के संरचनात्मक बदलाव एवं अर्थव्यवस्था की ऊंची विकास दर के लाभ को उन तक पहुंचाने तथा देश के अल्प विकसित क्षेत्रों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया है।