कोलारस में चार साल में विकास का पहिया थम गया

fb4e9129-955a-430f-a937-44f5a9bf3e55

शिवपुरी/कोलारस-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कोलारस विधानसभा के लिये घोषित किये गये काँग्रेस प्रत्याशी से पूछा है कि वह जनता को बतायें कि क्षेत्र के विकास के लिये उनका एजेंडा क्या है और उसका क्रियान्वयन वह कैसे करेंगे।

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोलारस विधानसभा में पिछले चार साल में विकास का पहिया थम गया है,न तो क्षेत्रीय सांसद जी ने विकास में रुचि ली न ही विधायक जी ने ,आश्चर्यजनक तो यह है कि न तो कोलारस से काँग्रेस के विधायक जी के गाँव (तारावली)मे पक्की सड़क है और न ही सांसद प्रतिनिधि जी के ग्राम(रिजौदा) में पक्की सड़क है फिर विकास कहाँ हुआ है??
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिले में काँग्रेस के जनप्रतिनिधियों की हालत “जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना” जैसी हो गई है,विकास के लिये जनप्रतिनिधियों को सरकार से बात करनी ही पड़ती है लेकिन पिछले 4 साल में स्थानीय सांसद जी एवं कोलारस के विधायक जी एक बार भी क्षेत्र के विकास के लिये मुख्यमंत्री जी एवं मंत्रियों से नहीं मिले।
शर्मा ने कहा कि वह काँग्रेस प्रत्याशी से किसी भी सार्वजनिक मंच पर विकास के मुद्दे पर वहस करने को तैयार हैं एक राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधि होने के नाते काँग्रेस प्रत्याशी को जनता को बताना ही चाहिये कि क्षेत्र के विकास के लिये उनकी प्राथमिकतायें क्या हैं और उनका क्रियान्वयन वह कैसे करेंगे.

 

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply