overnight express : जमकर हुई लूटपाट
जबलपुर । जबलपुर के नजदीक देर रात लूटेरों ने एक ट्रेन को अपना निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक लुटेरों नें जबलपुर जा रही ओवर नाइट एक्सप्रेस पर धावा बोलते हुए लूटपाट की। पहले लुटेरों ने स्लीपर कोच के यात्रियों को अपना निशाना बनाया और स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की। लूट की यह वारदात इटारसी के पास हुई। इसके बाद लुटेरों ने दोबारा ट्रेन पर धावा बोलते हुए इस बार एसी कोच को निशाना बनाया। लुटेरे चेन पुलिंग करके ट्रेन मे चढ़े और कोच A-1 में लूटपाट की। एसी कोच में उस वक्त एडीजी आरती शुक्ला भी यात्रा कर रही थी। लुटेरों ने उनके साथ भी लूटपाट की। इसके अलावा अनिता शर्मा, रेणु सेन, पूनम भलेचा के साथ लूटपाट की। इसके बाद नरसिंगपुर स्टेशन से ट्रेन सुबह तकरीबन 4 बजे रवाना हुई।
पत्रकार कल्पेश याग्निक मामला अरोरा के खिलाफ FIR
इंदौर. दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक की आत्महत्या के मामले मे मुंबई की महिला पत्रकार सलोनी अरोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज़. धारा 503, 386, 67 आईटी एक्ट 306 में दर्ज किया है. एफआयआर में उल्लेख की 5 करोड़ मांग रही थी वरना रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी।
You must be logged in to post a comment.