क्राइम अपडेट… दंपत्ति को चाकुओं से गोदा, पति की मौत

उज्जैन. महाकाल मंदिर के बाहर भस्म आरती गेट के पास एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपसी विवाद में भक्ति भंडार के संचालक अमित त्रिवेदी नामक युवक ने जयसिंहपुरा में रहने वाले विष्णु पांचाल और उसकी पत्नी पूजा पांचाल पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों पर चाकुओं से कई वार किए गए जिससे विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ताजा खबर के मुताबिक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह अमित लगातार चाक़ू से हमला कर रहा है. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. इस बीच ऐसी खबर आना श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. दरअसल महाकाल मंदिर के बाहर भस्म आरती द्वार के पास चहल पहल वाले इलाके में हुई खूनखराबे की इस घटना से सनसनी फैल गई. हालांकि जब तक पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले ही आरोपी अमित त्रिवेदी फरार हो गया.

आपसी विवाद में गई जान

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरोपी अमित की भस्म आरती गेट के पास भक्ति भंडार के नाम से दुकान है. गुरुवार को जयसिंहपूरा में रहने वाले विष्णु और उसकी पत्नी पूजा दर्शन के लिए मंदिर आए थे. इस दौरान भस्म आरती गेट पर मंदिर के अंदर जाते समय धक्का लगने से अमित की दुकान की कुछ तस्वीरें नीचे गिर गई थीं. बस इसी बात को लेकर अमित ने विष्णु की पत्नी को चांटा मार दिया. इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था, लेकिन तब मामला निपट गया था. लेकिन शुक्रवार रात को उसी बात को लेकर विष्णु अपनी पत्नी पूजा और 8 वर्षीय बेटे अंशुल को लेकर अमित की दुकान पर पहुंचा था. यहां पर फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इस कदर बढ़ा की अमित ने चाकू से विष्णु और उसकी पत्नी पूजा पर हमला कर दिया. अधिक खून बह जाने से विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी पूजा को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ दिन पूर्व भी महाकाल की भस्म आरती के लिए खड़े दो श्रद्धालुओं पर चाकू से हमला किए जाने की घटना घटित हुई थी.

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply