चुनाव सुधार समिति के अध्यक्ष!

चुनाव आयोग से अयोग्य घोषित मंत्री

मुख्यमंत्री का गजब का अजब निर्णय

नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि इससे समिति की विश्वसनीयता पर सवाल

 

भोपाल 05 मार्च 2018। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने चुनाव सुधार पर गठित कमेटी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस कमेटी का अध्यक्ष ही चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित हो और जिसने उस आदेश को ही मानने से इंकार कर दिया वह चुनाव सुधार पर क्या अनुशंसा करेगा यह अपने-आप में मुख्यमंत्री का गजब का अजब निर्णय है। उनके इस कदम से ही पूरी समिति की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

        नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रति कितने गंभीर है यह उनके द्वारा गठित समिति से ही पता चलता है। श्री सिंह ने कहा कि मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को अध्यक्ष बनाकर मुख्यमंत्री ने बता दिया कि उनका यह कदम भी सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए है। श्री सिंह ने कहा कि समिति के अध्यक्ष डॉ. नरोत्तम मिश्रा पेड न्यूज के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं। उनके मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला पिछले 4-5 माह से सुरक्षित है। ऐसे व्यक्ति जिसका चुनाव आयोग के नियम-कानून पर ही विश्वास न हो वह व्यक्ति चुनाव सुधार के मामले में क्या सिफारिशें देगा और उसकी क्या विश्वसनीयता होगी।

        नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे शिगूफेबाजी छोड़कर प्रदेश के हितों पर ध्यान दें।  

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply