टौरंगा में लहराया तिरंगा, टीम इंडिया ने जीत ली दुनिया

अंडर 19 वर्ल्ड कप, भारत-ऑस्ट्रेलिया,

ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से फाइनल में मात देकर रिकॉर्ड चौथी बार किया खिताब पर कब्जा. Update-मनजोत कालरा को 105 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ दे मैच चुना गया है. भारत ने चौथी बार खिताब अपने नाम किया, इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया से आगे हो गया. फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ने तीन तीन बार जीता था वर्ल्ड कप. 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्विक देसाई ने चौका लगाकर दिलाई टीम को जीत. मनजोत का शतक पूरा, 101 गेंदों में शतक किया पूरा.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply