ठगी के फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित

 

भोपाल 29 जनवरी/   श्री शैलेन्‍द्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक राज्‍य साइबर पुलिस मुख्‍यालय,  भोपाल ने जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो फरार आरोपियों के विरूद्ध 5-5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है।

साइबर अपराध एवं उच्‍च तकनीकी अपराध पुलिस थाना-भोपाल में आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा- 419, 468, 122-बी  एवं आई.टी.एक्‍ट की धारा – 66 सी, 66 डी. में अपराध दर्ज किया गया।

दोनों फरार आरोपियों ने स्‍वयं को नौकरी डॉट कॉम से बताते हुए बजाज कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर अनधिकृत रूप से फरियादिया के खाते से राशि आहरित कर ठगी की है। 50  वर्षीय आरोपी रामबाबू चौहान पिता सोबरन सिंह चौहान एवं 26 वर्षीय आरोपी तुषार अरोरा पिता रामबाबू चौहान, वेस्‍ट दिल्‍ली के एफ- 72-सी तिलक बिहार, थाना-तिलक नगर के निवासी है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply