भोपाल-31 जनवरी, डायल- 100 सेवा ने 365 दिन 24 घंटे बिना अवकाश के अनवरत् जनता की सेवा कर नये आयाम स्थापित किये हैं, यह बात पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि शुक्ला ने पुलिस दूरसंचार मुख्यालय मंे डायल -100 सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले गैर पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह के अवसर पर कही । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस की यह नवीन पहल अन्य राज्यांे के लिये अनुकरणीय बनी और अन्य कई राज्यों ने भी इसे अपनाया । कई अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, लगन और निष्ठा के कारण ही डायल- 100 पीड़ितांे और जरुरतमदों की सेवा के लिये सदैव उपलब्ध रहती है । इसमें काम करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की मेहनत और लगन से ही इस सेवा ने अनेक मापदण्ड स्थापित किये हंै । श्री शुक्ला ने दूरसंचार मुख्यालय के अति. पुलिस महानिदेशक श्री अन्वेष मंगलम की डायल-100 के सफल क्रियावन्यन के लिये सराहना की । उन्होंने ने कहा कि श्री अन्वेष मंगलम के कुशल नेतृत्व में ही डायल-100 प्रदेश के दूरस्थ एवं अछूते स्थलांे में भी जरुरतमंदों एवं पीड़ितों तक पहुंच कर जन-जन को सेवा दे रही है ।