थके और चुके हुए चेहरों को कांग्रेसी चुनावी अभियान की बागडोर

image

 

भोपाल ( UpdateMpCg.com ). भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का बयान-मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष के रुप में श्रीमान दिग्विजय सिंह जी का मध्य प्रदेश की राजनीति में पुनः आगमन पर स्वागत है।
श्रीमान ही निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी विकास यात्रा की तुलना 2003 के मध्यप्रदेश करने का जो प्रचार अभियान चलाया है वह और अधिक मुखरता से आगे बढ़ेगा। दिग्विजयसिंह जी कांग्रेस के कुशासन के संदर्भ हैं और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के प्रसंग ।
कांग्रेस के निर्णय ये उजागर करते हैं कि कांग्रेस आज भी नेतृत्व के स्तर पर वहीं खड़ी है जहां तीन दशक पहले थी। थके और चुके हुए चेहरों को कांग्रेसी चुनावी अभियान की बागडोर दी गई है। विपक्ष के नाते 15 वर्षों में नए नेतृत्व का निर्माण कांग्रेस में नहीं हुआ क्योंकि न विपक्षी संघर्ष रहा न जनता से सरोकार। युवा नेतृत्व के नाम महज वंशवादी और राजा महाराजाओं के परिवार के वारिस ही हैं।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply