दमोह, खजुराहो और सतना संसदीय क्षेत्र को मिलाकर खुलेगा एक नया मेडिकल कॉलेज

भोपाल : 13 फरवरी, 2018
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने द्वितीय चरण में राज्य के कम से कम तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के एक ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिये ब्लॉक चिन्हित किया है। इस ब्लॉक में दमोह, खजुराहो और सतना का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आयेगा। केन्द्र प्रवर्तित नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना को योजना के प्रथम चरण में रतलाम, विदिशा, छिन्दवाड़ा, शिवपुरी, दतिया, खण्डवा और शहडोल में मेडिकल कॉलेज के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 528 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी।
राज्य शासन से कहा गया है कि द्वितीय चरण में खोले जाने वाले एक मेडिकल कॉलेज के स्थान ‘चैलेंज मोड’ में चयन करें। नियमानुसार कॉलेज के लिये पर्याप्त भूमि और कम से कम 200 बिस्तरों वाला अस्पताल उपलब्ध रहना चाहिये। नये मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित लागत 250 करोड़ होगी, जिसमें केन्द्र और राज्य शासन की भागीदारी का अनुपात 60:40 होगा। अधिक राशि खर्च होने पर अतिरिक्त राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जायेगी। भूमि चिन्हित करने के पहले राज्य शासन को सुनिश्चित करना होगा कि उस जिले में पहले से कोई मेडिकल कॉलेज न हो।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply