दिग्विजय सिंह की पैदल नर्मदा परिक्रमा कार्यक्रम

पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्दिग्विजय सिंह नर्मदा परिक्रमा के 130वें दिन, दिनांक 06 फरवरी 2018 मंगलवार को हीरापुर से प्रस्थान कर जुगपुरा, पावला व बेलखेड़ी होते हुए बरपटी, तहसील शहपुरा, जिला जबलपुर पहुँचेंगे जहां मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 4 बजे वे बरपटी से प्रस्थान कर कूड़ा होते हुए झलोन, तहसील शहपुरा, जिला जबलपुर पहुँचेंगे जहां राम जानकी मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम होगा।

नर्मदा परिक्रमा के 131वें दिन, दिनांक 07 फरवरी 2018 बुधवार को माननीय दिग्विजय सिंह जी झलोन से प्रस्थान कर सुनाचर व छरौआ घाट होते हुए नवीन चरगवां, तहसील शहपुरा, जिला जबलपुर पहुँचेंगे जहाँ मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 3 बजे वे नवीन चरगवां से प्रस्थान कर गोरा घाट व जंगल वाली माता होते हुए बिलपठार, तहसील शहपुरा जिला जबलपुर पहुँचेंगे जहां रात्रि विश्राम होगा।

नर्मदा परिक्रमा के 132वें दिन, दिनांक 08 फरवरी 2018 गुरुवार को माननीय दिग्विजय सिंह जी बिलपठार से प्रस्थान कर ढीमरझोझी, मालकछार व शीतलपुर होते हुए जिलहरी घाट, तहसील शहपुरा, जिला जबलपुर पहुँचेंगे जहां मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 4 बजे वे जिलहरी घाट, शहपुरा से प्रस्थान कर बंशीपुर घाट व सिद्धघाट होते हुए बिजना घाट, तहसील शहपुरा, जिला जबलपुर पहुँचेंगे जहां वे श्रीमति सरोज सिंह परिहार स्मृति आध्यात्मिक केंद्र में रात्रि विश्राम करेंगे।

नर्मदा परिक्रमा के 133वें दिन, दिनांक 09 फरवरी 2018 शुक्रवार को माननीय दिग्विजय सिंह जी सुबह 9 बजे बिजना घाट से प्रस्थान कर रामघाट, बंधा-धरमपुरा व गौ बच्छा घाट होते हुए सरस्वती घाट (भेड़ा घाट), तहसील शहपुरा जिला जबलपुर पहुँचेंगे जहां 102 वर्ष से संचालित राजहंस संस्कृत विद्यालय में मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 4 बजे वे सरस्वती घाट से प्रस्थान कर भड़पुरा रोड, दलपतपुर रोड व रमनगरा तालाब होते हुए रमनगरा, तिलवारा घाट, जिला जबलपुर पहुँचेंगे जहां रमनगरा आश्रम व गोपाल उद्यान में रात्रि विश्राम होगा।

नर्मदा परिक्रमा के 134वें दिन, दिनांक 10 फरवरी 2018 शनिवार को माननीय दिग्विजय सिंह जी सुबह 9 बजे रमनगरा, तिलवारा घाट से प्रस्थान कर पुराना तिलवारा पुल, ललपुर व ग्वारी घाट होते हुए जिलहरी घाट, जबलपुर पहुँचेंगे जहां प्रेमानंद आश्रम में मध्यान्ह व रात्रि विश्राम होगा।

नोट: दिनांक 10 फरवरी 2018 को सांय 6 बजे माननीय दिग्विजय सिंह जी सांय 6 बजे उमाघाट(ग्वारी घाट), जबलपुर में महाआरती में शामिल होंगे।

*नर्मदे हर ।।*
*#NarmadaParikrama*

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply