नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन गुरुवार शाम 5.05 मिनट पर हो गया। वह 93 साल के थे। अटल जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वाजपेयी को सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। 15 अगस्त को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। थोड़ी देर में उनका पार्थिव शरीर उनके निवास कृष्ण मेनन मार्ग और उसके बाद भाजपा के मुख्य कार्यालय पर लाया जाएगा, जहां उसे लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर एम्स से उनके निवास के लिए रवाना हो गया है। इस संबंध में 6.30 बजे केंद्रीय कैबिनेट होगी।