देश अपडेट… 3 अगस्त को नाथ-सिंधिया बताएंगे राहुल की रणनीति

– दिल्ली मंथन के बाद दिग्गज बोलेंगे बीजेपी पर करारा हमला

प्रदीप जायसवाल

भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज और तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बस यात्रा शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी जनआशीर्वाद यात्रा 14 जुलाई को उज्जैन से शुरू की थी. अब कांग्रेस की रणनीति राहुल गांधी की बस यात्रा को औंकारेश्वर से शुरू करने की है. यात्रा सितंबर माह में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. वैसे, राहुल गांधी ने दिल्ली में पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ वरिष्ठ नेता और चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, मध्यप्रदेश के चारों कार्यकारी अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी संगठन प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में अपनी बस यात्रा पर मंथन किया है. इधर, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा का कहना है कि यह आरोप BJP का सरासर बेबुनियाद और गलत है कि कांग्रेस, भाजपा की नकल कर रही है. श्रीमती ओझा ने कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस सरकार में रही और BJP विपक्ष में रही पर कांग्रेस ने कभी इस तरह का घटिया आरोप नहीं लगाया. श्रीमती ओझा ने यह भी कहा कि यह यात्रा, जन आशीर्वाद यात्रा की कॉपी नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने के लिहाज से एक बड़ी यात्रा होगी. इधर कांग्रेस के अंदरखाने की मानें तो पीसीसी चीफ कमलनाथ और मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 अगस्त को भोपाल में मीडिया से रूबरू होंगे. इस दौरान नेता द्वय राहुल गांधी की बस यात्रा से लेकर पार्टी की अगली रणनीति और तमाम अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे.

(फाइल फोटो गुजरात)

updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply