नंदकुमारसिंह चौहान 9 को कोलारस में जनसंपर्क करेंगे

 

IMG_9485भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमारसिंह चौहान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण कोलारस विधानसभा के विभिन्न गांवों में सघन जनसम्पर्क कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। चौहान कोलारस विधानसभा के बदरवास मंडल में प्रातः 11 बजे पीरोड में कार्यकर्ताओं की बैठक, दोपहर 12 बजे मेघोनाबड़ा में सभा, दोपहर 1.30 बजे दादूखेड़ी, दोपहर 2 बजे देवरी में बैठक, दोपहर 3.30 बजे झंडी में आदिवासी मोहल्ला में बैठक, शाम 4.30 बजे खतौरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। श्री चौहान शाम 7.30 बजे बरोद में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

Kolaras (1)मध्यप्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया, पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में रन्नौद मंडल के ग्राम कुसुअन में प्रातः 11 बजे सभा, 12 बजे छापी में संपर्क, दोपहर 1 बजे श्रीपुर में सपर्क, 2 बजे बाघोरिया में सभा, 3 बजे सिमलियाई में संपर्क, शाम 4 बजे अटारई में सभा, 5 बजे सिंघराई में सभा, 6 बजे डोडयाइ में संपर्क, 6.15 बजे ठाठी में सभा एवम रात्रि 7 बजे खरेह में संपर्क कर ग्रामीणों से संवाद करेंगी।

IMG_9545जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा कोलारस के ग्राम अटरुनी में दोपहर 3 बजे, तुडियावाद में 4 बजे,सेसई खुर्द में 5 बजे ग्रामीणों से संवाद करेंगे। अनुसूचित जाति मंत्री लालसिंह आर्य रन्नौद मंडल के संगेस्वर, लगदा, लालपुर,  गिंधोरा,  एनवारा जनसंपर्क करेंगे।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply