मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविन्द मालू ने आज पेश हुए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जल,जंगल,जमीन,जानवर और जीवन का जीवटता वाला जीवंत बजट है | शिक्षा स्वास्थ्य,को शीर्ष प्राथमिकता देने वाला आजादी के बाद का ऐतिहासिक बजट है,देश की आधी आबादी की स्वास्थ्य सुरक्षा,किसानों को उपज का उचित दाम अच्छा मार्केट मिले इसके ठोस प्रावधान कर लोकप्रिय नहीं अपितु जनप्रिय बजट है |