नहीं रहीं श्रीदेवी, दुबई में निधन, सदमे में भारत

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही। शनिवार (24 फरवरी) को हृदय-गति रुक जाने (कार्डियक अरेस्ट) की वजह से अचानक उनका निधन हो गया। अपने आखिरी पलों में 54 वर्षीय श्रीदेवी दुबई में थीं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक श्रीदेवी बॉलीवुड अभिनेता मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने के लिए परिवार के साथ दुबई गई थीं. वहीं दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

 

बॉनी कपूर के छोटे भाई और अभिनेता संजय कपूर ने श्रीदेवी के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना रात 11 से 11.30 बजे के बीच की है।

 

13 अगस्त 1963 को पैदा हुए श्रीदेवी ने 1979 में हिंदी फिल्म “सॉल्वा सावन” के साथ बॉलीवुड की शुरुआत की, लेकिन चार साल बाद बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मांग वाली अभिनेत्री की सूची में ‘हिम्मतवाला’ के साथ फिल्मों को तोड़ दिया।

 

अभिनेता ने फिल्म निर्माता बॉनी कपूर से शादी की थी जिसके साथ उनकी दो बेटियां थीं।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply