भोपाल 18 फरवरी 2018 । नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह दो दिन 19 एवं 20 फरवरी को मुंगावली एवं कोलारस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। श्री सिंह उपचुनाव में कुल 8 आमसभाएं एवं 2 स्थानों पर जनसंपर्क करेंगे। श्री सिंह 19 को भोपाल से मुंगावली के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। श्री सिंह 19 फरवरी को टांडा, निटर, मदउखेड़ी, अचलगढ़ और गरेटी सहित पांच आमसभाओं को संबोधित कर रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे। 20 फरवरी को पदोरा, राजगढ, सरजपुर, लुकवासा और बदरवास पर आमसभा एवं जनसंपर्क करेंगे। श्री सिंह कोलारस विधानसभा क्षेत्र की लुकवासा एवं बदरवास में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे।(UpdateMpCg.com)