
भोपाल, 03 फरवरी 2018। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस विधायक श्री हेमंत कटारे मामले में राज्य की पुलिस ने सरकार के दबाव में जिस तरह ताबड़तोड़ कार्यवाही की है उससे इस संदेह की पुष्टि होती है कि पूरे प्रकरण में राजनीतिक द्वेष से कार्यवाही की जा रही है और इसके जरिए बदनाम करने साजिश रची गई है, इसलिए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच जरूरी है। श्री सिंह ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस आशय का पत्र सौपेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घटना के एक हफ्ते बाद जिस तरह का मोड़ पुलिस ने पूरे प्रकरण को दिया है, उससे यह साफ पता चलता है कि पूरी कार्यवाही शीर्ष स्तर के लोगों के इशारे पर दुर्भावना से की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी की हर साजिश और षडयंत्र का पर्दाफाश करेगी।