पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

 

अल्पकालीन विस्तारक योजना का शुभारंभ

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों में पं. दीनदयाल  का स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन विस्तार योजना का प्रदेश व्यापी शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पार्टी हितचिंतकों ने आजीवन सहयोग निधि के रूप में अपना योगदान समर्पित किया। पं. दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन विस्तारक योजना का दूसरा चरण 18 फरवरी को संपन्न होगा, जिसमें समयदानी विस्तारक बूथ केंद्रों तक पहुंचकर संगठनात्मक, रचनात्मक एवं नवाचार कार्यक्रमों के साथ घर-घर संपर्क करेंगे। भोपाल में जिला नगर के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लालघाटी स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और पं. दीनदयाल के एकात्म मानव दर्शन का शीतल स्पर्श समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया। अल्पकालीन विस्तारक योजना और आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी विकास विरानी ने बताया कि जिले के सभी वार्डों में पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई और कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही 1 लाख, 25 हजार का अंशदान अर्पित किया।इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय गोविन्द खोचे, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, विकास बोन्द्रिया सहित पार्टी पदाधिकारी एवं समयदानी कार्यकर्ता उपस्थित थे।(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply