

भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की शुक्रवार को घोषित की गई टीम में कांग्रेस के आदिवासी विभाग को तवज्जो नहीं मिलने पर Update* ग्रुप में सियासी घमासान मचा. इसकी एक बानगी कुछ यूं है.
[8/10, 16:14] Bjp Rajo Malviyaji: लिस्ट में अजय शाह जी और उनका विभाग गायब यही है कांग्रेस का आदिवासी प्रेम
[8/10, 19:05] Con Ajay Shah Ji Makrai: राजो जी
आदिवसियों के दो बडे नाम,मसलन,भूरिया जी & बच्चन जी शामिल हैं,जो शिद्दत से हमारी पैरवी करेंगे .
पहली बार Aicc डेलिगेट में २०% भागिदारी आदिवासियों को दी गई है .
आप बताएं,भाजपा में कितनी % है ?
मंञी-मंडल में भी केवल तीन हैं
कॉग्रेस के जमाने में +६ से ज्यादा हुआ करते थे .
फर्जी आदिवासियों को बारंबार टिकिट देकर,क्या भाजपा हम आदिवासियों का संवेधानिक हक नहीं मारती ?
भाजपा की बैतूल सांसद & बड़वारा विधायक,क्या हम आदिवासियों के साथ,जानबूझकर छल,धौका & फरैब नहीं है ?
जहां तक मेरा व्यक्तिंगत पृश्न है ,आज मैं जो कुछ भी हूं, कॉग्रेंस कीं ही तों देन है १.मुझे सांसद की टिकिट दी,
२. म.पृ. आदिवासी कॉग्रेस कां चैयरमैन बनाया .
३.. AICC डेलिगेट बनाया .
*जय हो*
अजय शाह
[8/10, 19:17] Bjp Yaswant Singh Darbar: आदिवासी विरोधी है कांग्रेस इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आदिवासी प्रकोष्ठ को चुनाव अभियान समिति में शामिल नहीं करना है कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का शोषण किया है उन्हें महज वोट बैंक बनाया है और भारतीय जनता पार्टी ने विकास के नए आयाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों के आदिवासियों के विकास की शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य आदि के लिए काम किया है भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है
[8/10, 19:17] Bjp Yaswant Singh Darbar: यशवंत सिंह दरबार राष्ट्रीय संयोजक भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा